गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के रेस्ट एरिया में एयरप्लेन रेस्टोरेंट तैयार किया गया है. रेस्ट एरिया में एअरबस 320 खड़ा है. एक्सप्रेस वे से गुजर रहे लोग जब पहली बार एयरप्लेन को खड़ा देखते हैं तो सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यहां एयरप्लेन क्या कर रहा है. एयरप्लेन को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे हवाई जहाज उड़ान भरने के लिए तैयार हो. रेस्तरां का नाम है है- हवा हवाई. यह रेस्टोरेंट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद से आठ किलोमीटर दूर रेस्ट एरिया में स्थित है.