Shopping cart

Subtotal 0.00

View cartCheckout


ऊपर लगी तस्वीर को देखकर आप सोचेंगे कि कोई विमान उड़ने के लिए तैयार खड़ा है। मगर ऐसा नहीं है। क्योंकि इस विमान के अंदर लग्जरी रेस्टोरेंट चल रहा है। एयर इंडिया की कबाड़ हो चुकी एयरबस-320 को रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है। अगर आप अपने परिवार के साथ हवाई जहाज के अंदर बैठकर लंच-डिनर करने चाहते हैं तो परेशान होने की बात नहीं नहीं है। आप यहां बिना फ्लाइट का टिकट लिए इसका आनंद ले सकते हैं। यहां आपको हवाई जहाज जैसी लग्जरी फैसिलिटी मिलेगी।

रेस्टोरेंट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद से 8 किलोमीटर दूर डिडवाली रेस्ट एरिया में स्थित है। रेस्टोरेंट की शुरुआत दो दिन पहले हो चुकी है। रेस्टोरेंट का नाम ‘हवा-हवाई’ है, जो मोदीनगर के अनुभव जैन का है।

दिल्ली की एक कंपनी ने एयरबस को रेस्टोरेंट का रूप दिया
रेस्टोरेंट के ऑनर अनुभव जैन बताते हैं, करीब 2 साल पहले ऑक्सन में इस एयरबस को 70 लाख रुपए में खरीदा गया था। इसके बाद कई बड़े ट्रकों में इसे रखकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित डिडवाली रेस्ट एरिया पर लाया गया। ये रेस्ट एरिया करीब 5 एकड़ जमीन पर है। इसके बाद दिल्ली की एक कंपनी ने इस एयरबस को रेस्टोरेंट का रूप दिया। इसको रेनोवेट करने में भी 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो गए।

80 लोगों की सीटिंग, विंग्स पर भी बैठने की सुविधा
अनुभव जैन ने बताया कि एयरबस को एक साथ जोड़ने और रेस्टोरेंट का ढांचा देने में कई इंजीनियरों ने मेहनत की। इस काम को पूरा होने में करीब डेढ़ साल लग गया। रेस्टोरेंट में अभी एक साथ 80 लोगों के बैठने की क्षमता है। आगे इसे बढ़ाकर सीटिंग प्लान 120 तक किया जा सकता है। एयरबस के दोनों विंग्स पर भी 10-10 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यानी लोग हवाई जहाज के पंख पर बैठकर भी खाने का लुत्फ ले सकेंगे। इसके अलावा रेस्ट एरिया में गेमिंग जोन, कैफे, 13 रूम्स, 12 लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं भी देने की तैयारी है।