Shopping cart

Subtotal 0.00

View cartCheckout


गाजियाबाद. आज के दौर में हर कोई खाने का बहुत शौकीन है. छोटी-छोटी खुशियों में लोग रेस्टोरेंट में पार्टी मनाते है. वैसे रेस्टोरेंट्स तो आपने कई देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी हवाई जहाज को रेस्टोरेंट बनते हुए देखा है. अगर नहीं तो गाजियाबाद में आपके लिए हवा हवाई रेस्टोरेंट बनाया गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मौजूद हवा-हवाई रेस्टोरेंट्स सोशल मीडिया में इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. यहां लोग एरोप्लेन के अंदर खाना खाने के लिए सेल्फी खिंचवाने के लिए आ रहे हैं. गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के रेस्ट एरिया में मौजूद एयर इंडिया का एअरबस 320 कई सारी सुविधाओं के साथ ग्राहकों के लिए खुला हुआ है.

विमान की रेनोवेशन में हुए लाखों खर्च
अनुभव जैन ने News 18 Local को बताया कि खराब बड़े एअर बस को 70 लाख रुपए में खरीदा गया था जिसके बाद इसको सजाने में और रेस्टोरेंट का रूप देने में लगभग 50 लाख से ज्यादा खर्च हो गए.

80 लोग एक साथ बैठकर कर सकते है डिनर-लंच
इस विमान को रेस्टोरेंट बनने में करीब डेढ़ साल का वक़्त लगा. फिलहाल विमान में अभी करीब 80 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं. इसकी सीटिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जा रहा है. एयरप्लेन के विंग्स पर भी लोगों के बैठने की सुविधा की जा रही है. रेस्टोरेंट में गेमिंग जोन, ओटीटी प्लेटफॉर्म, कैफे और मल्टीपरपज एंटरटेनमेंट चेंबर भी बनाया जा रहा है. फिलहाल विमान में खाना खाने के लिए दिल्ली एनसीआर के लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

स्वाद भी है लाजवाब
अपने परिवार के साथ हवा हवाई रेस्टोरेंट का लुफ्त उठाने आई राखी ने को बताया कि बच्चे काफी दादा एक्ससिटेड है. यह काफी न्यू लुक इंटीरियर रेस्टोरेंट है, ज्यादा हमने पहले कहीं भी नहीं देखा. न केवल सजावट शानदार है बल्कि खाने का स्वाद भी लाजवाब है. हम हर वीकेंड अपनी फैमिली के साथ यहां पर जरूर आएंगे.